खतरों के खिलाड़ी के लिए अर्जुन ने डिले की बड़े बैनर की फिल्म

बॉलीवुड में अपने तेवर के लिए मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने आने वाले शो खतरों के खिलाडी : कभी पीड़ा तो कभी कीड़ा के लिए एक बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग को आगे बड़ा दिया है. दरअसल अर्जुन खतरों के खिलाडी के नए सीजन को होस्ट करने वाले है. और इसके लिए ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. इस बारे में जब अर्जुन से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मेने फिल्म की बजाये शो को इसलिए पहले किया की अगर मै फिल्म को टाइम देता तो शो छूट जाता और मैं इस शो को करना चाहता था.

उन्होंने आगे कहा कि शो के लिए फिल्म की शूटिंग को डिले करने का यह मतलब नहीं है की मैं फिल्म से ज्यादा इस शो को वरीयता दे रहा हूँ. अच्छे कामो में समय लेना चाहिए और इसी के तहत मैं ऐसा कर रहा हूँ. ताकि मैं फिल्म को और भी ज्यादा समय दे सकु.

आपको बता दे कि अर्जुन इन दिनों आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म की एंड का की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में है. फिल्म में अर्जुन एक हाउस हसबैंड के किरदार में नजर आने वाले है. वही करीना एक बिजनेस वूमेन बनेंगी.

Related News