विज्ञापनों पर खर्च करके केजरीवाल बन गए है छोटे मोदी

जालंधर : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को छोटे मोदी कहा है। उन्होने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में रह रहे लोगों का पैसा पंजाब व दूसरे राज्यों में विज्ञापन देकर अपना प्रचार करने में खर्च कर रहे है।

जब कि दिल्लीवासी बिजली और पानी की समस्या से परेशान है। जालंधर पहुंचे माकन ने संवादादाताओं से कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी बिना परवाह किए करोड़ो रुपए विज्ञापन पर खर्च करते है,स उसी तरह केजरीवाल भी विज्ञापन पर राज्य के लोगों का पैसा पानी की तरह बहा रहे है।

माकन का आरोप है कि कामकाज करने की बजाए झूठे विज्ञापन देकर केजरीवाल छोटे मोदी हो गए है। माकन ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में विफल शासन दे रहे है और यही कारण है कि जनता अब इस अस्थिर सरकार से उब गई है और कांग्रेस की ओर आ रही है।

हाल ही में हुआ एमसीडी का उप चुनाव इसका सशक्त उदाहरण है, जिसमें कांग्रेस के मत में छह लोकसभा क्षेत्रों में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है और आप के मत में 23 फीसदी की गिरावट आयी है। केजरीवाल को दिल्ली पर ध्यान देना चाहिए न कि विज्ञापनों पर।

Related News