भारत से ग्रुप मैच में हारने वाली अर्जेंटीना ने रियो में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली : पहले हाफ में 10 मिनट के भीतर दनादन गोल दागकर अर्जेंटीना ने बेल्जियम को 4-2 से हराकर पहली बार ओलंपिक मेंस हॉकी का गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर लिया. दिलचस्प बात यह है कि सेमीफाइनल में भी स्‍थान नहीं बना सकी भारतीय टीम ने अपने ग्रुप मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से पराजित किया था. और वही अर्जेंटीना फाइनल में पहुची और गोल्ड अपने नाम कर लिया.

हॉकी के फाइनल में मिली इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने ओलिंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए तीन गोल्‍ड मेडल जीत लिये जो आखिरी बार उसने 1948 में जीते थे. रियो ओलिंपिक में 11 गोल करने वाले गोंजालो पेलाट ने कहा,‘यह आसमान को मुट्ठी में करने जैसा है. हमने पहली बार अर्जेंटीना के लिये हॉकी का स्वर्ण जीता.’

पहली बार फाइनल खेल रही बेल्जियम टीम के लिये तीसरे ही मिनट में टेंगाय कोसिंस ने गोल किया. पहले क्वार्टर में अर्जेंटीना के लिये प्रेडो इबारा, इग्नासियो ओर्तिज और पेलाट ने गोल दागे. बेल्जियम के लिये दूसरा गोल गौतियेर बोकार्ड ने किया लेकिन आगस्टिन माजिली ने चौथा गोल करके अर्जेंटीना की जीत तय कर दी.

Related News