क्या आप भी हैं बृहस्पति दोष से परेशान ?

यदि कुंडली में बृहस्पति का कोई दोष हो तो उसकी शांति के लिए कुछ खाश उपाय किये जा सकते हैं इस दोष से घबराने की कोई आवश्कता नहीं है इन उपायों को अपनाकर आप पूरी तरीके से बृहस्पति दोष से मुक्ति पा सकते हैं. बृहस्पति दोष से मुक्ति के उपाय - 

1-पीले पुष्प, पीला वस्त्र, शक्कर, घोड़ा (लकड़ी या खिलौना घोड़ा), चने की दाल, हल्दी, ताजे फल, नमक, स्वर्णपत्र, कांस्य आदि का दान करने से बृहस्पति का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है

2-ब्राह्मणों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.

3-सफेद सरसों, सफेद फूल, चमेली के पुष्प, गूलर, दमयंती, मुलहठी और शहद मिश्रित जल से स्नान करने पर बृहस्पति के अशुभ प्रभाव कम होकर पीड़ाओं से मुक्ति मिलती है.

4-चने की दाल तथा केसर का मंदिर में दान करें, केसर का तिलक मस्तक पर लगाएं

5-भगवान बह्मा का केले से पूजन करें.

6-गुरुवार के दिन नहाते वक्त अपने नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे इसके बाद 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' का जप करते हुए केसर का तिलक लगाए और केले के वृक्ष में जल अर्पित हुए उसकी धूप- दीप से पूजा करें.

Related News