मलाइका के पोस्ट पर नहीं आया अरबाज का बयान

बॉलीवुड में रिश्तो के टूटने का सिलसिला लगातार बना हुआ है, इस साल बॉलीवुड की कई बड़ी सेलेब्रिटी ने अपने रिश्तो को तोड़कर अपने रस्ते अलग कर लिए है. जिनमे अरबाज मलाइका, रणबीर-कैटरीना, और ऋतिक सुजेन जैसे कलाकार शामिल है. लेकिन क्या है इन सबके एक दूसरे से दूरियों की वजह हालाँकि इस बात का तो अभी को कुछ कर सच सामने नहीं आया है.

हाल ही में मलाइका ने अपने पति से तलाक की वजह को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इशारो ही इशारो में समझा दिया था. जिसमे उन्होंने कहा था. कि अगर किसी को मौके मिलते है तो उसे किसी दूसरे कि फीलींग्स की कदर नहीं होती. ऐसे रिस्ते में दुरी ही अच्छी.

लेकिन इस बात पर अरबाज खान का अभी तक कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है. अब देखना ये होगा कि वे इस स्टेटमेंट पर केसा रिएक्ट करते है.

Video: इस हॉट लड़की का कार डांस हुआ वायरल

प्रियंका ने किया सेक्स, VIDEO हुआ वायरल

Related News