रहमान बने भारतीय आेलंपिक दल के सद्भावना दूत

नई दिल्ली : सलमान खान, सचिन तेंदुलकर और अभिनव बिंद्रा के बाद अब आस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान को भी रिओ ओलम्पिक के लिए भारतीय आेलंपिक दल का सद्भावना दूत गया है. तेंदुलकर, सलमान और आेलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा पहले ही भारतीय आेलंपिक संघ का यह प्रस्ताव स्वीकार कर चुके हैं. और ओलम्पिक में देश की शान बढाएंगे. IOA ने कहा कि उसे रहमान से लिखित पुष्टि मिल चुकी है.

रहमान ने IOA द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय आेलंपिक दल का सद्भावना दूत बनना मेरे लिये गर्व और खुशी की बात है. 

रहमान का स्वागत करते हुए आईआेए महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि मैं रियो आेलंपिक के लिये भारतीय दल के सद्भावना दूत के रूप में एआर रहमान का स्वागत करता हूं . आस्कर विजेता संगीतकार के इससे जुडऩे से आेलंपिक अभियान को बढावा देने में मदद मिलेगी.

Related News