भ्रामक विज्ञापनों का नियमन करेगा यह मोबाइल एप

नई दिल्ली : भारतीय विज्ञापन मानक परिषद् (एएससीआई) ने भ्रामक विज्ञापनों का नियमन करने वाले संगठन के खिलाफ शिकायत करने के लिए मोबाइल ऐप्लिकेशन "एएससीआई ऑनलाइन" को शुरू किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा गया है कि यह एप अभी एंड्रॉयड और और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे गूगल प्लेस्टोर और आईट््यून्स से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। एएससीआई के अध्यक्ष नरेंद्र अंबवानी के कहे अनुसार, हमारा उद्देश्य लोगों को भ्रामक विज्ञापनों या इससे सबंधित अन्य शिकायतों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

इस दिशा में "एएससीआई ऑनलाइन" काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में कम्प्यूटर की अपेक्षा मोबाइल फोन का जयादा उपयोग हो रहा है। स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के मद्देनजर इस एप की उपयोगिता बढ़ जाती है। उन्होंने इस एप के फीचरों के बारे में बताते हुए कहा की इसके माध्यम से शिकायत दर्ज करने के साथ ही शिकायतकर्ता विज्ञापन की तस्वीर, वीडियो या यूट्यूब की ङ्क्षलक भी अटैच कर सकते हैं। साथ ही शिकायतों के स्टेटस को कोड टाइप करके ट्रैक किया जा सकता है।

Related News