दूषित आइसक्रीम खाने से 50 बच्चे बीमार

आगरा : रविवार को आगरा के निकट शेरगढ़ में दूषित बर्फ से बनी आइसक्रीम खाने से 50 बच्चों के बीमार पड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रभावित बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के अनुसार रविवार दोपहर को गाँव में आइसक्रीम बेचने वाला आया था. बच्चों ने उससे सेक्रिन से बनी बर्फ की आइसक्रीम खाई थी.

आइसक्रीम खाने के बाद करीब 50 बच्चे उल्टी करने लगे और बीमार पड गये. एक साथ इतने बच्चों को बीमार पड़ते देख गाँव में खलबली मच गई. गाँव वालों ने आइसक्रीम बेचने वाले को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला बच्चों की हालत बिगडती देख परिवार वाले बच्चों को लेकर निजी डाक्टरों के पास भागे. कस्बे के 29 बच्चों को अलग-अलग निजी क्लीनिकों में दाखिल किया गया.

अस्पतालों में बच्चों की भीड़ लग गई. जबकि कई अपने बच्चों को इलाज के लिए अन्यत्र ले गये. इस घटना की सूचना देने के लिए जब छाता सामुदायिक केंद्र प्रभारी से सम्पर्क करना चाहा तो उनके मोबाइल का स्वीच बंद पाया गया.

Related News