JNU में नारे लगाने वालों की हुई पहचान, जल्द होंगी गिरफ्तारी

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्दालय द्वारा गठित स्पेशल जांच कमेटी ने 9 फरवरी को कैंपस में देश विरोधी नारे लगाने वालों की पहचान कर ली है। कहा जा रहा है कि इनमें से 4-5 लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। जिन लड़कों की पहचान की गई है, उनमें से ज्यादातर जेएनयू से बाहर के बताए जा रहे है।

स्पेशल सेल ने इनकी पहचान के लिए कई वीडियो को खंगालने और कई लोगो से बात किया। 9 फरवरी को जैंपस में संसद हमले का दोषी अफजल गुरु की याद में सासंकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे।

इस आरोप में पुलसि ने कइयों को गिरफ्तार भी किया था। जिनमें जेएनयू छात्रा संघ का अध्यक्ष कन्हैया कुमार व उमर खालिद व अनिर्बान भट्टाचार्य थे, फिलहाल ये तीनों जमानत पर बाहर है।

Related News