काबूल में आत्मघाती हमला, 30 की मौत

काबूल: सोमवार को काबुल में आत्मघाती हमले में कम से 30 लोगों की मौत होने के समाचार मिले है। एक के बाद दो धमाके हुये और लोगों की जान चली गई। हमले की जिम्मेदारी तालिबान आतंकियों ने ली है। बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर रक्षा मंत्रालय के दरवाजे पर पहुंचा था और उसने खुद को उड़ा लिया।

जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। बताया जाता है कि तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुये यह कहा है कि उसने सुरक्षा बलों को निशाने पर लिया था। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हमलावार सेना का जवान बनकर आया था।

पहले तो सुरक्षा कर्मियों ने उसे सेना की वर्दी पहनने के कारण रोका नहीं था, लेकिन जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझते, तब तक वह अपनेको उड़ा चुका था।

होटल के बाहर धमाका, एक की मौत

Related News