पाकिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला, 22 की गई जान

इस्लामाबाद: एक ओर जहां पाकिस्तान के पेशावर के सैनिक स्कूल में हुए आतंकी हमले के आरोपियों को मंगलवार को फांसी पर लटकाया गया तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में एक आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें करीब 22 लोगो की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। यह हमला मरदान के नड्रा ऑफिस के पास हुआ। यहां पर पहचान पत्र बनवाने वालों की भीड़ एकत्रित हुई थी।

फिलहाल राहत कार्य जारी है। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक डीआइजी सईद वजीर ने बताया कि आत्मघाती हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और पहले उन्होने ऑफिस में घुसने की कोशिश की। उस समय मेन गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे। गार्ड ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होने खुद को बम से उड़ा लिया।

हमले की सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव कार्य शुरु किया गया। गंभीर रुप से घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया। पूरे इलाके में मेडिकल सर्विस के लिए इमरजेंसी घोषित की गई है। इससे पहले भी इश इलाके में कई बम धमाके हुए है।

Related News