सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में है 200 आतंकी

झांगड़ा। नियंत्रण रेखा से 200 से अधिक आतंकी भारी हथियारों के साथ जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने की फिराक में है। इसकी पुष्टि खुद सेना के एक अधिकारी ने की है। इसके लिए सेना भी पूरी तरह से तैयार है। 16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल आर आर निंभोरकर ने कहा कि घुसपैठियों का सटीक ब्योरा नहीं दिया जा सकता।

लेकिन ये बात हमारे अनुभवों और कई सुरक्षा एजेंसियों से मिली इनपुट के आधार पर कही जा रही है। उन्होने बताया कि घुसपैठ के की ठिकानों पर आतंकियों का जमावड़ा कोई नई बात नहीं है। वे समय-समय पर भारत में प्रवेश की कोशिश करते रहते है। निंभोरकर ने बताया कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते है और मारे जाते है।

जो सीमा पार कर ने में सफल होते है, वो सुरक्षा के दूसरे व तीसरे चरण में मारे जाते है। जीओसी ने कहा कि अनुभव के आधार पर हमारा सुरक्षा घेरा मजबूत है और गतिविधि को नाकाम करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। 16 कोर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पीर पंजाल के दक्षिणी क्षेत्र के हालात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा है।

सरकार द्वारा सुरक्षा बलों की संख्या में की जाने वाली कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि ऐसे फैसले रातोंरात नहीं होते सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना या हटाना उचित विचार-विमर्श के बाद किया जाता है। यदि कुछ जगहों से सेना की मौजूदगी को कम कर दिया जाए या हटा दिया जाए, तो आतंकवाद में बढ़ोतरी होगी के सावल पर जनरल ने कहा कि अगर अपराध रोकने के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं है तो आप अच्छी तरह समझ सकते हैं कि इलाके में अपराध की स्थिति क्या होगी

Related News