ऑस्ट्रेलिया में 1900 कंगारुओं की मौत, क्लाइमेट चेंज है कारण

मेलबर्न : कंगारुओं का देश कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया से 1900 कंगारुओं का सफाया हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही कंगारुओं की जनसंख्या में हो रही कमी के बीच यह हैरान करने वाली खबर है। कहा जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसा हुआ है। बीते सोमवार तक ही 1900 कंगारुओं की मौत हो गई।

एबीसी न्यूज की खबरों के अनुसार, कंगारुओं की संख्या में बढ़ोतरी के लिए पूरे क्षेत्र में मौजूद 10 अभ्यारण्यों को शाम होते ही बंद कर दिया जाता है। एटीसी क्षेत्र में पार्क और अभयारण्य क्षेत्रों के निदेशक डैनियल इगलिसिया ने बताया कि कंगारुओं की जनसंख्या में वृद्धि करने के लिए नर और मादा का मिलान जरुरी है।

उन्होने बताया कि विभाग को इस बारे में जानकारी है कि ये मौतें पर्यावरण में हो रहे बदलावों के कारण हो रहे है। पिछले दो सालों में 4000 कंगारुओं की मौत हो गई है।

Related News