जजों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाया अहम कदम

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में अपना एक अहम निर्णय लिया है। जिसके तहत राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम पर सुनवाई के लिए अलग से संविधान पीठ का गठन किए जाने की बात कही गई है। जिसमें जजों की नियुक्ति पर भी चर्चा की गई। मिली जानकारी के अनुसार मामले में इस पीठ से न्यायमूर्ति एआर दवे के हटने के बाद नए सिरे से न्यायाधीशों की नियुक्ति की कवायदें की जा रही हैं।
नई खंडपीठ जजों की नियुक्ति को लेकर तैयार किए गए कानून की वैधता को देखेगी। खंडपीठ में न्यायमूर्ति दत्तू, जे.चेलमेस्वर, मदान बी लोकुर, कुरियन जोसेफ और आदर्श कुमार गोयल शामिल हैं जबकि न्यायमूर्ति दवे इस खंडपीठ से हट गए हैं। फिलहाल यह तय नहीं है कि उनके स्थान पर किसकी नियुक्ति होगी। मगर अन्य जजों के खंडपीठ में बने रहने से इस मसले पर कार्रवाई जारी रहने की बात सामने आ रही है। दूसरी ओर जज इस मसले पर कहीं कोलेजियम प्रणाली का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इसका विरोध करने में लगे हैं।

Related News