एप्पल ने आईस्टोर से हटाये ऐप, iPhone 6S, 6S Plus में आई बैटरी लाइफ की प्रॉब्लम

टॉप लिस्टेड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने आईस्टोर से कुछ ऐप को सिक्युरिटी रीजन के चलते हटा दिया है. खबर है कि इन ऐप्स के कारण कुछ यूजर्स के पर्सनल डाटा में परेशानी आ रही थी. हालांकि, कंपनी की और से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि उसने कितने ऐप्स हटाए हैं. इस बारे में कंपनी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, "एप्पल हमेशा ही अपने कस्टमर को पूरी प्रोटेक्शन और सिक्युरिटी देता आया है. हमने जिन ऐप्स को स्टोर से हटाया है उनके लिए हम डेवलपर से बात कर रहे हैं कि वो उनमें आ रही प्रॉब्लम को जल्द से जल्द सॉल्व करे.

दूसरी तरफ, एप्पल के हालिया लॉन्च स्मार्टफोन आईफोन 6S और 6S प्लस में बैटरी लाइफ की प्रॉब्लम्स आ रही है. कुछ वेबसाइट्स जिसमें ArsTechnica शामिल है, की और से कहा गया है कि इन दोनों स्मार्टफोन में बैटरी टेस्ट के दौरान समस्या आई. कंपनी ने इन हैंडसेट में लेटेस्ट A9 प्रोसेसर का उपयोग किया है. हालांकि, इस पर कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया कि एप्पल ने मोस्ट एडवांस स्मार्टफोन चिप का इस्तेमाल किया गया है. जो यूजर को बेहतर स्पीड के साथ ग्रेट बैटरी लाइफ भी मुहैया करता है.

Related News