एप्पल का अगला आईफोन हो सकता है ड्यूल सिम

विश्व में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना कीर्तिमान बना चुकी एप्पल के आईफोन को लेकर हाल में एक अहम जानकारी सामने आयी है, जिसमे पता चल है कि एप्पल अपने आने वाले आईफोन को ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ ला सकता है. इस बारे में पहले भी कयास लगाए जा रहे थे, किन्तु हाल में मिली खबरों की माने तो आने वाले समय में आपके हाथ में ड्यूल सिम आईफोन हो सकता है. इसकी जानकारी फोर्ब्स की एक रिपोर्ट से मिली है. जिसमे अमेरिका और चीन में एप्पल की दो पेटेंट फाइलिंग का जिक्र किया गया है.  

इसके साथ ही चाइना स्टेट इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में भी दस्तावेज फाइल किए गए है. जिससे पता चलता है की इसके लिए तेयारिया की जा रही है. हालांकि अभी यह तय नही हो पाया है कि ड्यूल सिम आईफोन विश्व के सभी बाजारों में उपलब्ध कराये जायेगे या फिर कुछ ही बाजारों में. 

चीन के अलावा अमेरिका में भी पेटेंट फाइलिंग की बात की गई है. ऐपल को पिछले हफ्ते ही अमेरिका में डुअलसिम फंक्‍शन का पेटेंट मिला है. किन्तु अभी एप्पल ने इसकी आधिकारिक घोषणा नही की है कि वह ड्यूल सिम स्मार्टफोन का निर्माण करेगा या नही.

भारत में होगा अब iPhone का निर्माण

कंपनियों के लिए मुश्किल भरी साबित होगी ‘एयरपॉड’ की रिसाइकलिंग

Related News