चावल की खीर की जगह बनाये सेब की खीर

चावल की खीर तो हर घर में बनती है.पर आज हम आपको बता रहे है सेब की खीर बनाने के तरीके के बारे में. जो खाने में हैल्दी होने साथ साथ आपके टेस्ट को ही बढ़ाएगी. 

सामग्री -

2 सेब(छिल कर कद्दूकस किए हुए),2 गिलास दूध,2 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क,1 टीस्पून हरी इलायची पाऊडर,बादाम (कटे हुए),1 चम्मच घी,चीनी आवश्यकतानुसार,किशमिश

विधि -

1-सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके उसमें सेब डालकर मध्यम आंच पर तब तक पकाएं. इसका पानी सूख जाने पर गैस बंद कर दें. 

2-एक अलग पैन में दूध गर्म करें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं और इसमें कंडेंस्ड मिल्क भी मिला दें. 

3-इसमें जरूरतानुसार चीनी डाल कर दूध चलाते रहें. 

4-इसके बाद इसमें सेब और ड्राई फ्रूट भी डाल दें और गैस बंद करके फ्रीज में ठंड़ा होने तक रखें. इसे सबको सर्व करें.

बनाये पालक और मटर के हरे भरे कवाबइस तरीके से बनाये वेज मोमोज़घर पर बनाइये फ्रेश फ्रूट केक

Related News