एपल ने नए अपडेट आईओएस 11.2.2 मे दिया बेहतर सेक्युर्टी फीचर

एपल ने पिछले महीने एक बड़े अपडेट आईओएस 11.2 को रिलीस किया था। इसमे फास्ट वायर्लेस चार्जिंग और एपल पे केश जैसे फीचर्स को एड किया था। इसके बाद एपल ने दूसरा अपडेट आईओएस 11.2.1 रिलीस किया जो की मैनोर अपडेट था। अब एपल ने आई ओ एस 11.2.2 वर्जन अपडेट दिया है। इसमे सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को सॉल्व किया गया है। एपल ने मेक ओएस के लिए सपलीमेंट अपडेट हाइ सिएरा 10.13.2 दिया है। 

आईओएस 11.2.2 में सफारी और वेबकीट को इम्प्रूव किया गया है। इसमे किसी प्रकार का कोई हार्डवेर को फिक्स नहीं किया गया है। आईओएस 11.2.2  आई फोन 5 एस और उसके बाद की सिरीज़ के लिए उपलब्ध है।

 इसके अलावा आई पैड और आई पॉड टच 6 जनरेशन के लिए भी यह अपडेट अवाईलेबल है। पिछले हफ्ते एपल ने पुष्टि की थी कि मेक और आईओएस मेल्ट डाउन और स्पेक्टर वूलनरबिलिटीस की परेशानी से जूझ रहा है। एपल ने कहा है कि अब इस नए अपडेट से फोनेस को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस नए सॉफ्टवेर से आपके डिवाईसेस सुरक्षित रहेंगे। 

इन ऐप्स की मदद से अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को बनाये

अब कॉकरोच को मारेगा ये गैजेट

‘प्लांट टैटू सेंसर’ पौधों के पानी को करेगा ट्रैक

 

 

 

Related News