एप्पल ने नहीं,अमेरिकी सरकार ने बनाया है आईफोन : नैंसी पेलोसी

माइनॉरिटी लीडर नैंसी पेलोसी ने यह दवा किया है की आईफोन का निर्माण स्टीव जॉब्स या एप्पल ने नहीं, फेडरल गर्वंमेंट द्वारा किया गया है. उन्होंने आईफोन निर्माण को लेकर अमेरिकी सरकार के योगदान को बताया.

जानकारी के अनुसार, पेलोसी ने सबसे पहले लोगो से पूछा की,"क्या आपके पास आईफोन है?" इसके बाद उन्होंने अपना आईफोन दिखते हुए कहा, इस स्मार्टफोन में सबकुछ फेडरल सरकार की रिसर्च की बदौलत है. उन्होंने कहा स्टीव जॉब्स ने एक अच्छा आइडिया डिजाइन किया था, जिसे फेडरल गर्वंमेंट ने इन्वेंट किया है.

इससे पहले एप्पल के चीफ इंडस्ट्रियल डिजाइनर जोनाथन ईव ने भी स्टीव जॉब्स के बारे में कहा था की वह आईडिया चुराने के लिए मशहूर है. 

Related News