एप्पल ने किया दीदी में निवेश

बीजिंग : अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के द्वारा हाल ही में चीन की ऑनलाइन टैक्सी सर्विस कंपनी दीदी चुक्सिन में बड़े निवेश को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह निवेश एक अरब डालर का है. इस मामले में जानकारी देते हुए दीदी ने यह बताया है कि एप्पल के द्वारा कम्पनी में हाल ही में इस एक अरब डालर के निवेश को अंजाम दिया गया है.

इस मामले में सरकारी अखबार चायना डेली में छपी एक खबर के अनुसार यह सुनने में आ रहा है कि या निवेश बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि दीदी इस समय उबर की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बनी हुई है.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस निवेश के जरिए एपल, दीदी की रणनीतिक निवेशक बन गई है और यह टेन्सेंट, अलीबाबा और टन्सेंट की कतार में शामिल गई है. इस मामले में जानकारी देते हुए दीदी के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक चेंग वेई का यह बयान सामने आया है कि ऐपल का निवेश हमारी 4 साल पुरानी कंपनी के लिए एक बड़े प्रोत्साहन के रूप में सामने आया है.

Related News