iPod हुआ 15 साल का, एप्पल मना रही है जन्मदिन

एप्पल अपने शानदार iPod के 15 साल पुरे कर लेने पर आज इस डिवाइस का जन्मदिन मना रहा है, एप्पल के इस  iPod को 23 अक्टूबर साल 2001 में लांच किया गया था. एप्पल का यह डिवाइस म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.

एप्पल के आईपोड को इतने सालो में यूज़र्स का बहुत प्यार मिला. वही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह आज इस मुकाम पर पहुंचा है.  iPod के साथ कंपनी ने अपना Mac पीसी भी लांच किया था. जिसे भी आज 15 वर्ष हो गए है.

आपको बता दे कि आईपोड म्यूजिक सिस्टम है. शुरूआती कुछ वर्षो में इसकी बिक्री बेहद कम थी. किन्तु बाद में  Creative Nomad series और Rio's PMP300 जैसी कंपनियों के मुकाबले में इसका शानदार प्रदर्शन रहा. एप्पल ने इसके बाद इसका नया वेरियंट भी लोगो के सामने पेश किया जिसे यूज़र्स द्वारा खूब पसन्द किया गया. जो म्यूजिक लवर्स के लिए बेहद शानदार अनुभव रहा.

Samsung स्मार्टफोन के बाद अब iPhone 7 में भी लगी आग

Related News