2TB तक बढ़ायी एप्पल ने अपने iCloud की स्टोरेज

एप्पल के  iCloud में अब तक सबसे बड़ी समस्या इसके स्टोरेज को लेकर आ रही थी. जिसका कंपनी द्वारा हल निकल लिया गया है. इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाकर एप्पल ने 2TB की क्लाउड स्टोरेज कर दी है. जिसके चलते बहुत जल्द एप्पल 2TB की क्लाउड स्टोरेज प्रदान करेगी. कंपनी द्वारा इसे सितम्बर में लाया जा सकता है.

सितम्बर में होने जा रहे एप्पल के इवेंट में iCloud सर्विस की अपडेट को अनाउंस किया जाएगा. इसमें 20 डालर प्रति महीनो का रेट एड किया जाएगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए 9टू5 मैक ने बताया है कि  अगर आप इतनी स्टोरेज नहीं चाहते तो 50 GB की स्टोरेज प्रति 1 डॉलर के हिसाब से भी कर सकते हो.  इसके बारे में आप Apple's website लिंक पर जाकर अपने देश में क्लाउड स्टोरेज के लिए कीमत और इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

iPhone 7 लांच की तारीख के बाद अब कीमत हुई लीक

Related News