एप्पल सेव कर रहा है आपका पर्सनल डाटा हो जाये सावधान

नई दिल्ली : मजूद स्मार्टफोन्स में एप्पल के फ़ोन को सबसे सुरक्षित माना जाता है , एप्पल के फ़ोन को हैक करना कठिन काम है. लेकिन क्या आपको पता है की एप्पल आपकी जानकारियों को चुराता है. एप्पल आपके मोबाइल से डाटा ले रहा है वो भी बिना आपकी परमिशन के. एल्कॉमसाफ्ट (Elcomsoft) (रूसी सॉफ्टवेयर कम्पनी जो हैकिंग टूल उपलब्ध करवाती है) के मुताबिक एप्पल कॉल लॉग्स की जानकारी को स्टोर करता है चाहे यूजर आई-क्लाऊड बैकअप को टर्न ऑफ भी कर दे.

आपके कॉल लॉग्स, कांटैक्ट्स और अन्य डाटा आई-क्लाऊड में स्टोर होता है जब बैकअप को इनेबल किया जाता है लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि कम्युनिकेशन रिकॉर्ड तब भी एप्पल को भेजे जाते हैं जब बैकअप को डिसेबल किया गया होता है. यह जानकारी एल्कॉमसाफ्ट के सी.ई.ओ. Vladimir Katalov ने फोब्र्स को दी. Katalov का मानना है कि ये अप-टू-डेट कॉल पुलिस के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. एल्कॉमसाफ्ट ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है जिसमें 4 महीने से ज्यादा की जानकारी सांझा की गई है.

नवम्बर के अंत तक बाजार में आ जायेंगे एप्पल के वायरलेस हेडफोन

आईओएस यूज़र के लिए मोज़िला ने लांच किया फायरफाक्स फोकस

Related News