अपने दिल में सारा जहान बसा रक्खा है

अपने दिल में सारा जहान बसा रक्खा है मुहब्बत का सुलगता परवान बसा रक्खा है . धनाभाव में जिनके दिलों में ढल रही शाम गरीबों के आशा का विहान बसा रक्खा है . लोग आपस में लड़ रहे हैं वर्चस्व के लिए दिल में भाईचारे का अरमान बसा रक्खा है . कोई जीवन संघर्ष से बनता है खरा सोना दिल में जीवन का इम्तहान बसा रक्खा है . समाज में मात-पिता,बुजुर्ग हो रहे उपेक्षित दिल में बुजुर्गों का सम्मान बसा रक्खा है . चन्द रुपयों के लिए ईमान डिगने लगा है दिल में नेकी का फरमान बसा रक्खा है . विज्ञान सुविधा के लिए विकसित हुआ मुहब्बत का सारा विज्ञान बसा रक्खा है . मुहब्बत के अभाव में टूट जाते हैं परिवार मुहब्बत संग पूरा खानदान बसा रक्खा है . ईमानदारी सिसक रही लोगों के दिलों में ईमानदारी का एक निशान बसा रक्खा है . अपनी दुनिया महफूज रहे कुविचारों से देश के सरहद पर जवान बसा रक्खा है . लालच में देशद्रोह कर जाते लोग 'प्रकाश' भारत माता की मूर्ति महान बसा रक्खा है

Related News