कन्हैया के मामले में सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई करने की अपील

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय में देशद्रोह के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़े गए जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर कर दी है। कन्हैया की याचिका पर सुनवाई किए जाने की बात सामने आई है। न्यायालय इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ अभिभाषक राजु रामचंद्रन ने याचिका दायर करते हुए कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय में कन्हैया की ओर से पूर्व अटाॅर्नी जनरल सोली सोराबजी पैरवी करेंगे।

सर्वोच्च नयायालय में जो जमानत याचिका दायर की गइ है उसमें कहा गया है कि इस मामले में हिरासत की आवश्यकता नहीं है। निचली अदालत की स्थिति खराब है। इस याचिका में कहा गया है कि पटियाला हाउस कोर्ट में भी विवाद होने से वह भी ठीक नहीं है। 

ऐसे में निष्पक्ष सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में ही हो सकती है। यह भी दलील दी गई है कि उसकी निजता का हनन किया गया है। समाचार पत्रों में यह तर्क भी दिया गया है कि कन्हैया के विरूद्ध किसी तरह का सबूत नहीं दिया गया है। 

Related News