अब किसी भी इमेज की भाषा को ट्रांसलेट करे वर्ड लेंस से

अक्सर लोग घूमने के बहुत शौक़ीन होते है. नयी नयी जगहों पर जाना पसंद करते है. पर अक्सर इतनी भाषाओं को नहीं जानते. आप कल्पना कीजिये अगर आप कोई नए देश में गए है और सामने वहां की भाषा में कुछ लिखा है और आपको समझ नहीं आ रहा तो आप क्या करेंगे? अब आपके इस सवाल का जवाब है हमारे पास.

यह आप कर सकते है अपने स्मार्टफोन के कैमरा की मदद से. दरअसल गूगल के वर्ड लेंस की मदद से यह मुमकिन है. इसके लिए आपको वर्ड लेंस ऑप्शन में जाकर अपने स्मार्टफोन का स्मार्टफोन कैमरा खोलना होगा फिर उस वर्ड या फ्रेज के सामने ले जाना होगा जो आपको समझ नहीं आ रहा.

वर्ड लेंस कुछ ही वक़्त में उसे आपकी चुनी गयी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा.बाद के उपयोग के लिए आप इमेज को क्लिक भी कर सकते है. बता दे कि ये ऐप आईफ़ोन और एंड्रायड दोनों पर काम करने में सक्षम है और गूगल ट्रांसलेट से इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Related News