किसी भी कैश डिपॉजिट मशीन से जमा हो सकेंगे आपके बैंक खाते में पैसे

मुंबई : RBI देश के सभी बैंको की कैश डिपॉजिट मशीनों को नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFC) से जोड़ने की योजना बना रहा है। इससे सारी कैश डिपाजिट मशीनें एक दूसरे से जुड़ जाएंगी। इससे ग्राहक को यह सुविधा उपलब्ध होगी की वह किसी भी डिपॉजिट मशीन से अपने किसी भी बैंक खाते में पैसे जमा कर सकेगा। 
RBI के डिप्टी गवर्नर HR खान ने मिडिया को बताया कि देशभर की ATM पहले ही NFC से जुड़ी हुई हैं। अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन का प्रस्ताव है कि सभी कैश डिपॉजिट मशीनों को NFC से जोड़ दिया जाए। खान ने देना बैंक की ई-स्मार्ट सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा कि रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन को आसान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में अलग--अलग बैंकों के शुल्क का निर्धारण करने पर बैंकों के स्तर पर ही विचार किया जाएगा। रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को इस संबंध में निर्णय लेने की अनुमति देगा। खान ने कहा कि दिन-ब-दिन सायबर वित्त अपराधों की घटनाओं के चलते रिजर्व बैंक सायबर सुरक्षा ब़़ढाने पर भी विचार कर रहा है।

Related News