किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव 11 जून को होगा. शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक (तय समय सीमा) में नामांकन भरने वाले चारों प्रत्याशियों में से किसी के भी द्वारा नाम वापस न लेने से राज्यसभा के लिए चुनाव होना तय हो गया है. चुनाव सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा. इसके तत्काल बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

राज्यसभा के लिए भाजपा के दो अधिकृत प्रत्याशियों अनिल माधव दवे और एमजे अकबर, कांग्रेस से विवेक तन्खा और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के समर्थक विनोद गोटिया ने नामांकन भरा है. माना जा रहा है कि भाजपा के आला नेतृत्व ने गोटिया को किसी रणनीति के तहत मैदान में उतारा।

वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के कुल 166 विधायक (विधानसभा अध्यक्ष समेत) हैं. मतदान के मद्देनजर अब दोनों ही दलों की नजर प्रदेश के बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर है. वहीं दलों के लिए अपने विधायकों पर नजर रखना भी कड़ी चुनौती हो गया है।

Related News