Indo-Pak मैच वेन्यू बदलने पर अनुराग ठाकुर ने CM वीरभद्र पर लगाया ये आरोप

वर्ल्ड T20 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाला मैच विवादों के चलते आखिरकार ICC को मैच का वैन्यू कोलकाता शिफ्ट करना पड़ा. जिसके कारण BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने राज्य छवि खराब की है और इस मामले में सीएम वीरभद्र ने काफी नकरात्मक प्रतिक्रिया दी.

अनुराग के अनुसार इस विवाद को सुलझा कर मैच धर्मशाला में ही होने के लिए BCCI ने कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन एक मुख्यमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र का रवैया ठीक नहीं रहा और इस वजह से आज पूरा देश शर्मिंदगी का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा हिमाचल सरकार ने भारत -पाकिस्तान मैच का विरोध करके यह साबित कर दिया कि उनके लिए परिवार और पार्टी हित पहले आता है और देश का हित सबसे आखिरी है. धर्मशाला का मैच अब ICC ने कोलकाता शिफ्ट कर दिया है.

Related News