रोहित महिला प्रधान फिल्मे नहीं बना सकते : अनुराग

बॉलीवुड में बर्फी जैसी फिल्म का निर्माण कर चुके निर्देशक अनुराग बासु का मानना है कि रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक क्वीन जैसी महिला प्रधान फिल्मो का निर्माण नहीं कर सकते. अनुराग ने कहा कि फिल्मे निर्देशक की सोच और विचारो को दर्शाती है. फिल्मे बताती है कि किसी मुद्दे पर या समाज के लिए निर्देशक का क्या नजरिया है. अनुराग ने यह बात 'फिमेल प्रोटैगनिस्ट इन बॉलीवुड टुडे - हाउ रियल इज दि डिसकोर्स' विषय पर आयोजित एक सत्र के दौरान कही.

अनुराग ने यहाँ कहा कि निर्देशक अपनी फिल्मो में महिलाओ को जिस तरह दिखाता है वह उसकी सोच को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि विकास बहल क्वीन बना सकते है, आनंद एल रॉय तनु वेड्स मनु जैसी फिल्म बना सकते है. लेकिन रोहित शेट्टी कभी भी क्वीन जैसी फिल्म का निर्माण नहीं कर सकते.

अनुराग ने इस बात को एक उदाहरण देकर भी समझाया उन्होंने कहा कि जैसे सलमान के डायलॉग सलमान पर ही अच्छे लगते है. अगर उन डायलॉग्स को शाहरुख़ खान बोलेंगे तो वो अच्छे नहीं लगेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एक्का दुक्का फिल्मो से बदलाव नहीं होगा. बल्कि महिलाओ के मुख्य भूमिका वाली और भी फिल्मो का निर्माण होना चाहिए.

Related News