अनुपम खेर को दादरी तक रैली निकालनी चाहिए थी : खुर्शीद

नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की रैली पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति भवन की बजाय दादरी तक रैली निकालनी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर के नेतृत्व में शनिवार को सम्मान लौटाए जाने को देश को बदनाम करने वाला करार देते हुए इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक 'मार्च ऑफ इंडिया' रैली निकाली गई।

खुर्शीद ने कहा, "इसका निर्णय कौन करेगा कि देश में असहिष्णुता है या नहीं? यहां तक कि इसका निर्णय राष्ट्रपति भी नहीं कर सकते। जो भी इस विचार से अपने अवार्ड लौटा रहा है कि देश में असहिष्णुता का माहौल है, तो उनके निर्णय का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर कुछ-एक लोग कह रहे हैं कि असहिष्णुता नहीं है, तो उनके विचार का भी सम्मान किया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "अगर कोई कह रहा है कि देश में असहिष्णुता का माहौल नहीं है, तो वे राष्ट्रपति के पास क्यों जा रहे हैं? उन्हें यह दादरी में जिस व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी उसके परिवार वालों को जाकर बतानी चाहिए।"

Related News