मच्छरों को दूर रखेगा ये एप्लीकेशन

मच्छरों को भगाने के लिए अब आपको क्वाइल या कोई भी टिकिया या मोर्टिन की जरूरत नहीं पड़ेगी, जरूरत होगी तो सिर्फ हेर्टजैर नाम के इस एप का जो आपके मोबाइल मे होना चाहिए। मच्छरों को भगाने में आपकी मदद करेगा। यह मोबाइल ऐप हाई फ्रीक्वेंसी की आवाजों के आधार पर काम करता है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन से ऐसी आवाजें निकालेगा जो इंसानों को तो सुनाई नहीं देती लेकिन उनसे मच्छर परेशान हो जाते हैं।

इन हाई फ्रीक्वेंसी आवाजों के कारण मच्छर आपके पासपास भी नहीं भटकेंगे। मच्छरों को भगाने के लिए इसकी आवाज कितनी तेज रखनी है, यह भी आप इसमें सेट कर सकते हैं। इस खबर के मुताबिक, यही ऐप कुत्ते-बिल्लियों को भी आपसे दूर रखेगा। इसमें कुत्ते-बिल्लियों को परेशान करने वाले साउंड्स भी है।

Related News