अब रुबि राय की लिखी हुई आंसर शीट ही गायब हो गई

पटना : बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में हुए घोटाले में एक नया मोड़ आया है। टॉपर रुबि राय की उतर पुस्तिका ही स्ट्रॉन्ग रुम से गायब हो गई है। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बोर्ड से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। आर्टस में टॉप करने वाली रुबि को 500 में से 485 अंक मिले थे, लेकिन रुबि को यह भी पता नहीं था कि पॉलीटिक्ल साइंस में पढ़ाते क्या है,

उसके अनुसार, इसमें खाना बनाना सीखाते है। बोर्ड द्वारा बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी रुबि बोर्ड के समक्ष पेश नहीं हुई। तीसरी बार के बुलावे में जब रुबि पेश हुई तो टेस्ट में फेल हो गई। इसके बाद उसका रिजल्ट रद्द कर दिया गया। एसआईटी ने उसे अरेस्ट कर लिया था और कोर्ट के आदेश के बाद से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद से की लोगों की इसमें मिलीभगत की बात सामने आई थी। अब तक इस मामले में बोर्ड के पूर्व चेयरमैन लालकेश्वर सिंह, उनके सचिव, उनकी पत्नी उषा देवी और बिशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय समेत कइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related News