इस लड़की के सामने कुछ नही माउंट एवरेस्ट, 5 दिन में दो बार चढ़ गई

नई दिल्ली: अंशु जामसेन्पा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास बना दिया है, अंशु अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है. एवरेस्ट शिखर सम्मेलन एसोसिएशन के महासचिव लाखपा रांगडू शेरपा ने एवरेस्ट के बेस कैंप से इस बात कि घोषणा की थी

अंशु ने 21 मई सुबह 7.45 पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया. साथ ही अंशु ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही बन गई हैं. बताते चले अंशु ने पांच दिनों के अंदर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की. उन्होंने इससे पहले 16 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई चौथी बार पूरी की थी.

बता दे ड्रीम हिमालया एडवेंचर' ने अंशु की इन उपलब्धि की पुष्टि करते हुए कहा कि  अंशु ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अंशु दो बच्चों की मां है, यह मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुकी है और उसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर फतह हासिल की थी.

अफ्रीका को टिप्स देने पहुंचे स्मिथ

राहुल द्रविड़ ने COA को लिखा पत्र

अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते अश्विन, कर रहे जोरदार प्रैक्टिस

 

Related News