राखी के दिन इस जगह पर राखी नहीं बांधी जाती बल्कि खून की होली खेली जाती है

रक्षा बंधन एक पवित्र त्यौहार माना जाता है। जी इस दिन बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती है और साथ ही उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है। हर जगह पर इस त्यौहार को राखी बांधकर ही मनाया जाता है। लेकिन आज हम जिस जगह की बात कर रहें है वहां ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि कुछ और ही होता है। जी हम बात कर रहें है उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में देवीधुरा की जहाँ पर रहने वाले लोगो को इस दिन चार दलों में बाँट दिया जाता है।

जिनके नाम होते है चम्याल खाम, बालिक खाम, लमगडिया खाम, और गडहवाल। और ये लोग इस दिन मिलकर राखी नहीं मनाते बल्कि खून की होली खेलते है। जी हाँ यहाँ पर इस दिन दो समूहों में बंटकर लोग पत्थरों से एक दूसरों को मारते है।

और इसे यहाँ के लोग ‘बग्वाल’ कहते है। यहाँ पर राखी के दिन ‘बग्वाल का दिवस’ मनाया जाता है जिसमे लोग एक दूसरे को मारते नजर आते है। यह बहुत ही अजीब है लेकिन यहाँ के लोग इसे करते है। राखी के दिन यहाँ पर कई लोग केवल इस युद्ध को देखने आते है।

अलग देशो के मर्दो को पसंद होती है ऐसी लड़कियां

महिला ने अपनी सासु माँ को खुश करने के लिए बनाया ऐसा केक जिससे निकलते हैं नोट

Birthday Special : तस्वीरों में देखिये, जेनिफर का Hot अंदाज़

Related News