गोरिल्ला से की वीनस की तुलना, कॉमेंटेटर को हटाने की मांग

2017 के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिकी कॉमेंटेटर ने  टेनिस स्टार वीनस विलियम्स की तुलना गोरिल्ला से कर दी जिसके बाद गुस्साए लोग ने कॉमेंटेटर को हटाने की मांग  करने लगे है. कॉमेंटेटर एडलर ने कहा था कि, 'उन्होंने पहली सर्व गंवा दी और वीनस उन पर हावी हो गई है. आप देख सकते हैं वीनस अंदर की ओर आती हैं और गोरिल्ला प्रभाव शुरू हो जाता है.' रोथेनबर्ग ने ट्वीट कर कहा 'यह बहुत ही बेकार टिप्पणी थी. जिसकी उम्मीद नही की जा सकती.'

वही रिचर्ड इंग्स ने ट्वीट पर लिखा कि 'इस तरह की कॉमेंट्री नहीं होनी चाहिए. यह बहुत ही गलत है, विक्टोरिया चीसा का कहना कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब एडलर ने अपनी सीमा लांघी है. उन्होंने लिखा- 'डग एडलर पहले भी कॉमेंट्री बूथ कई बार ऐसी बाते कर चुके है.

शाना ने ट्वीट कर कहा- 'एडलर ने लिमिट क्रॉस दी है, जो भी शख्स इंसान के रंग पर बात करता है उसे नस्लभेदी कहा जाना चाहिए. मैं ईएसपीएन और एडलर से निराश हूं. वीनस एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और सभी के लिए एक रोल मॉडल है"

Related News