जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिपबी भारतीय टीम का एलान

नई दिल्ली: शनिवार को बेंगलुरु में हुई बैठक में भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है. यह चैंपियनशिप 22 से 30 जुलाई तक खेली जानी है.   

बताते चले विश्व के 33वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ वर्मा चीनी ताइपे में पुरुष सिंगल्स में भारतीय जूनियर टीम की अगुआई करेंगे, तो वही महिला सिंगल्स में भारत की तरफ से कृष्णा प्रिया और उत्तेजिता राव खेलने उतरेंगी. साथ ही कनाडा ओपन के पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा, एचएस प्रणय, पी कश्यप की खेलेंगे, और महिला सिंगल्स में रितुपर्णा दास, रुत्विका शिवानी, श्री कृष्णा प्रिया और उत्तेजिता राव खेलेंग.

बता दे आपको 19 से 23 जुलाई तक होने वाली यूएस ओपन में भारत की अगुआई साइना नेहवाल करेगी, साथ साइना का यह पहला यूएस ओपन मैच होगा. जिसे साइना हर हाल में जीतना चाहेगी.

गौतम गंभीर भी बन सकते है कोच

सेमीफ़ाइनल मैच से पहले लोगो ने लगाई भारत- पाक के फाइनल मैच की उम्मीद

वेस्टइंडीज दौरे तक कुंबले रह सकते है टीम के कोच

 

 

Related News