अब आसानी से मिलेगा फटी एड़ियो में आराम

मेहंदी को श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है. किसी भी दुल्हन का श्रृंगार मेहँदी के बिना अधूरा होता है. सुहागिन स्त्रियों के लिए मेहँदी का खास महत्व होता है. मेहंदी न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उयोगी होती है.

मेहँदी की ताजा हरी पत्तियो को पानी के साथ पीस कर लेप करने से गर्मी से होने वाली जलन में आराम मिलता है तलवो पर इसका लेप करने से नकसीर की बीमारी में भी आराम मिलता है. मेहँदी के चूर्ण में निम्बू का रस मिला कर हाथो और पैरो के नाख़ून पर लियो करने से नाखुनो का खुरदुरापन समाप्त हो जाता है.

पैरो में जलन और एड़ियो के फटने पर मेहँदी के पत्तो में निम्बू गुलाबजल गिलीसरीन और शहद मिलाकर लगाए तो बहुत जल्द फटी हुई एड़िया ठीक हो जाती है और आपके पेर नरम और मुलायम बने रहते है. गले में सूजन के लिए मेहँदी के पत्तो के काढ़े से कुल्ला करने से सूजन ठीक हो जाती है.

Related News