यहाँ जानवर भी करते है माँ की आरती

माँ दुर्गा अपने भक्तो पर कृपा करने के लिए अलग अलग रूपो में प्रकट होती है .माता का हर रूप चमत्कारी है .जिसके दर्शन मात्र से मन प्रसन्न हो जाता है और माता की भक्ति में तल्लीन हो जाता है . ऐसे ही मध्यप्रदेश के नीमच से 18 किलोमीटर दूर है माँ भादवा का मंदिर . इस मंदिर में दूर दूर से लकवाग्रस्त नेत्रहीन , कोढ़  आदि जैसे रोगी आते है और ठीक हो कर जाते है .मंदिर में चांदी  के सिंघासन पर माता की मूर्ति विराजमान है. 

जितनी चमत्कारी ये मूर्ति है उससे ज़्यादा चमत्कारी है वो ज्योत जो कई सालों से जल रही है .ये ज्योत कभी नहीं बुझती और न कभी माता के चमत्कार रुकते है . ये ज्योत माँ की मूर्ति के पास ही जलती है .कहते है कि रोज रात को माँ मंदिर का फेरा लगाती है और भक्तो को निरोगी करती है . यहाँ एक बावड़ी भी है जिसके जल में स्नान करके व्यक्ति रोगमुक्त हो जाता है .

अपनी मुराद पूरी होने पर ज़िंदा बकरे और मुर्गे छोड़ कर जाने का भी चलन है .आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की माँ की आरती में ये मुर्गे ,बकरी सभी शामिल होते है .

Related News