मंकीगेट विवाद दोनों टीम के कप्तान सुलझा सकते थे : कुंबले

मुंबई : भारतीय पूर्व दिग्गज और मशहूर कप्तान अनिल कुंबले ने बीते दिन यानि कि शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "2007 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चर्चित "मंकीगेट" विवाद दो कप्तान एक साथ मिलकर हल कर सकते थे।

सिडनी टेस्ट के के वक्त भारतीय शानदार गेंदबाज हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी रहे एंड्रयू सायमंड्स के बीच जबदस्त कहासुनी हो गई थी। और इस विवाद को लेकर क्रिकेट जगत में यह खबर सुर्ख़ियो में थी, जिसे "मंकीगेट" विवाद से जाना गया।

भारतीय पूर्व दिग्गज और मशहूर कप्तान अनिल कुंबले ने घटना को याद करते हुए कहा की "मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था जहां करीब 100मीटर की दूरी पर पूरी यह विवाद हुआ था। भारतीय गेंदबाज हरभजन और सायमंड्स के बीच किसी बात को लेकर नोकझोक चल हो रही थी।

भारतीय पूर्व दिग्गज और मशहूर कप्तान अनिल कुंबले ने कहा की  "कप्तान मेरा कर्तव्य अपने खिलाड़ियों का साथ देना था और मैंने वही किया। चाहते तो मैं और तत्कालीन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग दोनों मिलकर इस विवाद को सुलझा सकते थे।

Related News