अंद्राबी ने मांगी हाफिज सईद से मदद

नई दिल्ली: अलगाववादी संगठन दुख्तारन-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आशिया अंद्राबी ने आतंकी हाफिज सईद को फोन कर कश्मीर मसले पर मदद मांगी. पाकिस्तान के गुजरांवाला में जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक रैली के दौरान कहा था ‘मेरी बहन आशिया अंद्राबी ने मुझे कॉल किया और रोते हुए पूछा तुम कहाँ हो. तब मैंने कहा हम आ रहे हैं|

हाफिज सईद ने यह भी बताया कि ‘शहादत से चंद दिन पहले बुरहान वाली ने मुझे कॉल किया था. उसने बताया कि उसकी आखिरी इच्छा मुझसे बात करने की थी. वानी ने कहा था कि अब मेरी आखिरी इच्छा पूरी हो गई है और अब मैं शहीद होने के लिए तैयार हूं. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ ज़हर उगला. सईद ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारत को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन के चार सूत्रीय सुझाव को स्वीकर कर लेना चाहिए. अगर वह स्वीकार नहीं करता है तो युद्ध के लिए तैयार हो जाए|

गौरतलब है कि कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहानवानी की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी. बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में लगातार विरोध प्रदर्शन हुए. राज्य के कई जिलों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं बुरहान वानी की मौत पर पाकिस्तान ने काला दिवस भी मनाया|

Related News