सिंधु पर मेहरबान आंध्र सरकार

नई दिल्ली : रियो ओलिंपिक में चांदी की राजकुमारी बनकर देश को गौरान्वित करने वाली पीवी सिंधु को हर कोई सम्मानित कर रहा है. आंध्रप्रदेश सरकार ने रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता सिंधु को 3 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। उन्हें इसी के साथ ग्रुप-1 अधिकारी का पद भी दिया जाएगा।

बता दे कि सिंधु रियो में महिला बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में स्पेन की केरोलिना मारिन से तीन गेमों के कड़े मुकाबले में हार गई थी और उन्हें रजत पदक मिला था। राज्य कैबिनेट ने देश के लिए रजत पदक जीतने वाली इस तेलगु लड़की को बधाई देते हुए यह फैसला लिया।

राज्य सरकार द्वारा उन्हें 3 करोड़ रुपए, ग्रुप-1 की नौकरी और नई राजधानी अमरावती में 1000 यार्ड का प्लॉट इनाम स्वरुप दिया जाएगा। राज्य सरकार ने सिंधु की सफलता में उनके कोच पुलेला गोपीचंद के योगदान को देखते हुए उन्हें 50 लाख रुपए का इनाम देने का फैसला किया। गोपीचंद की एकेडमी में खेलकर ही सिंधु तैयार हुई है।

Related News