टी20 लीग में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित नहीं है एंडरसन

जोहानिसबर्ग: जेम्स एंडरसन जो कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज है उन्होंने अपने एक बयान में दोहराया है की वह टी-20 के लिए बिलकुल भी उत्साही नही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के इस तेज बॉलर ने अपने इस बयान में कहा है कि वे आईपीएल जैसी घरेलू टी20 लीग में अपने द्वारा हिस्सा लेने को लेकर बिलकुल भी खुश नही है.

जेम्स एंडरसन ने कहा कि वे क्रिकेट के करियर में अपना जितना भी प्रदर्शन बचा है वह अपनी टीम के लिए खेलेंगे. एंडरसन ने कहा कि उन्होंने अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है. गौरतलब है कि डरबन में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में एंडरसन अपनी पिंडली की चोट के कारण नही खेले थे.

एंडरसन ने कहा कि मेरा दिल आज भी अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अग्रसर है. तथा इस कारण आने वाले समय में मेरा ध्यान इसी पर केंद्रित है. एंडरसन ने कहा कि टी-20 के मैचों में अपनी और से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद पर चिंता है व मुझमे अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर जुनून है.               

Related News