अनंत सिंह को लेकर न्यायालय ने दिए आवश्यक निर्देश

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में जेल से ही मोकामा सीट से चुनाव लड़ने वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह को न्यायालय द्वारा  विधायक पद की शपथ लेने की अनुमति दी गई। चुनाव में विजयी होने के बाद अब तक वे विधायक के तौर पर पांच माह का कार्यकाल बीता चुके हैं। उल्लेखनीय है कि उनकी सुनवाई पटना उच्च न्यायालय में हुइ थी।

मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह विभिन्न मामलों को लेकर जेल में बंद थे। जिसके बाद उन पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। न्यायालय में न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अनंत सिंह की सुरक्षा की जिम्मेदारी पटना की पुलिस की होगी।

अनंत सिंह को लेकर यह निर्देश भी दिए गए कि उन्हें विधानसभा में लाने और ले जाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए। यही नहीं उनके शपथ ग्रहण समारोह की तिथि भी तय की जाए। 

Related News