BJP संसदीय दल ने स्वीकारा आनंदी बेन पटेल का इस्तीफा

नई दिल्ली : आज सुबह 9 बजे से प्रधानमंत्री आवास पर शुरु हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया। बैठक के खत्म होने के बाद वैंकेया नायडू ने बताया कि आनंदी बेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, लेकिन अगले सीएम के नाम पर अब तक सस्पेंस जारी है।

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित मंत्री अरुण जेटली, परविहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत मौजूद थे। नायडू ने बताया कि अब सीएम अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगी। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी।

बैठक के लिए गडकरी व सरोज पांडे पर्यवेक्षक की भूमिका में गुजरात जाएंगे। वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और विधायक मंडल के साथ मिलकर नए सीएम का नाम तय करेंगे। वेंकैया ने यह साफ कर दिया कि अमित शाह सीएम नहीं बनेंगे। अब शेष बचे नामों पर सर्वसम्मित से निर्णय लिया जाएगा।

Related News