आनंद ने जताई शतरंज ओलंपियाड में खेलने की इच्छा

चेन्नई: दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और छह बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने इस साल जॉर्जिया में होने वाले शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होने में रूचि जताई है. हाल ही में रियाद में विश्व रैपिड खिताब जीतने वाले विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) और तमिलनाडु राज्य शतरंज संघ (TNSCA) ने शुक्रवार को यहां सम्मानित किया। AICF ने उन्हे 5 लाख रुपए का चेक दिया तो वहीं TNSCA ने उन्हें चांदी की विशेष स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के ब्लिट्ज प्रतियोगिता का कांस्य पदक भी जीता।

आपको बता दें कि विश्वनाथ आनंद ने इस वर्ष जोर्जिया में होने वाले शतरंज ओलंपियाड के लिए इंडियन टीम का हिस्सा होने में रूचि जताई है। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने गत कुछ वक्त से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है लेकिन उनकी मौजूदगी से राष्ट्रीय टीम मौजूद होगी। इस अवसर पर आनंद ने कहा कि फिर से विश्व चैम्पियन बनना उनके लिए खुशी की बात है। गत वर्ष मुश्किल वक्त देखने के बाद यह खुशी और बढ़ जाती है। आनंद ने कहा कि गत कुछ सालों से उन्हें इसबात की कमी खलती थी कि लोग उन्हें विश्व चैम्पियन नहीं बुलाते है।

ब्राजील के बेलुची पर लगा 5 माह का प्रतिबंध

हांगकांग के क्लब कित्ची एससी से जुड़े डिएगो

साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों के नहाने पर पाबन्दी

 

Related News