अमोल पालेकर ने गजेन्द्र चौहान को कहा 'बेकार'

फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद पर गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर  विवाद गरमाया हुआ है. गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में अनुपम खेर के साथ ही अन्य बॉलीवुड की हस्तिया भी नजर आई. अब इस विरोध के मैदान में जाने-माने फिल्ममेकर अमोल पालेकर भी कूद गए हैं. पालेकर ने गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति को सवालो के घेरे में लेते हुए उन्हें 'बेकार' कह दिया.   गंजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर अमोल पालेकर ने कहा कि सरकार का क्या यही मानक है कि किसी 'बेकार' या आसानी से उपलब्ध व्यक्ति को FTII के अध्यक्ष का पद सौप दिया जाए. उन्होंने कहा कि जब सरकार का मानना है कि गजेंद्र चौहान उनकी पहली पसंद नहीं थे, तो इसे देखते हुए चौहान को स्वेछा से पद का त्याग कर देना चाहिए.

अमोल पालेकर ने कहा, 'गजेंद्र चौहान को इस तरह गिड़गिड़ाने की क्या आवश्यकता है कि मैं बेस्ट नहीं हूं, लेकिन प्लीज एक अवसर दे दीजिये. अमोल पालेकर बोले , अगर वह गजेंद्र चौहान की जगह होते तो फिल्म जगत में हो रहे विरोध को देखते हुए तुरंत पद का त्याग कर देते, खासकर तब जब सरकार भी मान रही है कि वह पहली पसंद नहीं थे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को भी लगता है कि चौहान बेस्ट चॉइस नहीं थे, तो फिर वह इस इस नियुक्ति को लेकर इतना क्यों अड़ी हुई है.

Related News