जल्द हाथों में होगा 'अम्मा मोबाइल फोन'

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अपने शासनकाल में 'अम्मा' ब्रांड को कल्याणकारी योजनाओं के लिए हर प्रकार से उपयोग कर रही है। हाल ही में कामकाजी महिलाओं के सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन के लिए 1991 में गठित एसएचजी के तहत 'अम्मा मोबाइल फोन' योजना शुरू की गयी है।

जानकारी मिलती है जयललिता ने प्रदेश की विधानसभा में इस योजना के तहत 15 करोड़ के बजट के साथ पहले चरण में 20,000 स्वयं सेवा समूह के प्रशिक्षकों को कंप्यूटराइज्ड मोबाइल फोन देने की घोषणा की है, जो विशेकर तमिल भाषा से युक्त होंगे। अम्मा मोबाइल योजना 'अम्मा’ श्रृंखला का नवीनतम प्रयास है, इसके पहले यह सरकार सस्ते मूल्य पर भोजन के लिए 'अम्मा कैंटीन', 10 रुपये में 'अम्मा मिनरल वॉटर' और किफ़ायती मूल्य वाली 'अम्मा फार्मेसी' जैसी योजनाएँ चला चुकी है जो आज भी कार्यरत है।

Related News