ऋषिकेश मुखर्जी कलाकारों के लिए गॉडफादर के समान थे : अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है की मशहूर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी खुद उनके और दूसरे कलाकारों के लिए गॉडफादर के सामान थे. ऋषिकेश मुखर्जी की गुरुवार को पुण्यतिथि थी. अमिताभ ने उनके साथ 'अभिमान' और 'आनंद' जैसी सफल फिल्में की थी. बच्चन ने ऋषिकेश जी की पुण्यतिथि पर याद करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा, 'आज दो महत्वपूर्ण लोगों की पुण्यतिथि है -दिग्गज गायक मुकेश और मेरी कम से कम नौ फिल्मों के निर्देशक रहे ऋषिकेश मुखर्जी की.' उन्होंने आगे लिखा, 'ऋषि दा हमारे लिए गॉडफादर थे. हम उनके समय के सिनेमा को याद करते हैं. मुझे अभी भी याद है कि ऋषि दा के साथ मैंने सर्वाधिक फिल्में की थी. '

अमिताभ जी ने अपनी कुछ यादें ताजा करते हुए बताया कि गठिया की बीमारी से उनके पैरों में हमेशा दर्द रहता था. इसके बावजूद वे सेट पर आते थे और कभी भी देरी से पहुचने के लिए बहाने नहीं बनाते थे. अमिताभ जी ने बताया की ऋषि दा को शतरंज खेलने का भी शोक था. गायक मुकेश की याद में उन्होंने कहा, 'मुकेश और उनकी मधुर आवाज मुझे काफी पसंद थी. उनके गाए गानों के शब्द, धुन आज भी मेरे जेहन में हैं. आज के समय में ऐसे गाने सुनने के लिए नहीं मिलते हैं.' मुकेश जी ने अमिताभ के लिए 'कभी कभी मेरे दिल में' गीत गया था जिसे काफी पसंद किया गया था.

Related News