भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर अमिताभ बच्चन ने शोक जताया

हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. जी हां आपको बता दे की भारतीय वायुसेना (IAF) के मार्शल अर्जन सिंह को तबियत ख़राब होने के बाद दिल्ली में आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहा पर उनका निधन हो गया. अर्जन सिंह की उम्र 98 वर्ष थी.

और वे गंभीर रूप से बीमार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, “वीरता और गरिमा के प्रतीक. कई सम्मानों से विभूषित. श्रद्धांजलि.”

अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों ‘मेजर साब’, ‘लक्ष्य’ में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाई है. उन्होंने अर्जन सिंह को देश का वीर, कई सम्मानों से अलंकृत पुत्र बताया. 98 साल के अर्जन सिंह ने 1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में हवाई अभियान में देश का नेतृत्व किया था. सिंह का शनिवार को नई दिल्ली में निधन हो हुआ.

Related News